इस व्यस्त जिन्दगी में गलत खानपान और दांतों की सफाई न रखने के कारण अक्सर मुंह से बदबू आने लगती हैं अधिकतर हम लोग इसे साधारण समस्यां समझकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन यह बदबू हमें कई तरह की बीमारियों का संकेत देती हैं.

 मुहं की बदबू आने से पहचाने ये बीमारियां :

  • किडनी डिजीज के कारण शरीर में मेटाबॉलिक बदलाव आने लगते हैं.
  • इससे शरीर में ड्राय माउथ की समस्यां होती हैं इसी कारण मुंह से बदबू आने लगती हैं.
  • ज्यादा समय तक धुम्रपान करने वाले लोगों में ओरल कैंसर हो जाता हैं ऐसे में  मुंह से बदबू आने लगती हैं .
  • पेरिडोंटल की समस्यां बैक्टीरिया से निकलने वाले चिपचिपे तत्व के कारण होती हैं.
  • शरीर का मेटाबॉलिस्म सही न होने के कारण इनडाइजेशन की समस्यां के कारण मुंह से बदबू आने लगती हैं .
  • डायबिटीज के कारण शरीर में मेटाबॉलिक बदलाव आने लगते हैं इस वजह से मुंह से बदबू आने लगती हैं.
  • कभी कभी जीभ में इन्फेक्शन के कारण कई बार तो सांसों में भी बदबू आने लगती हैं.
  • कई बार सही से ब्रश न करने पर दांतों में कीटाणु पैदा होने लगते है जिस कारण मुंह से बदबू आने लगती हैं.

यह भी पढ़ें :ज्यादा प्यास लगने से हो सकती हैं यें समस्यां!

यह भी पढ़ें : जानिए नमक के पानी से नहाने के क्या हैं फ़ायदे!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें