भारतीय महिला क्रिकेट की बल्लेबाज़ स्मृति मंदाना को पिछले 12 महीनों के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वर्ष 2016 की महिला टीम के लिए 20 वर्षीया भारतीय बल्लेबाज़ स्मृति मंदाना को चुना है. इसकी घोषणा आज की गई.
बाएँ हाथ की बल्लेबाज़ हैं स्मृति-
- स्मृति मंदाना ने अब तक तीन टेस्ट, 23 वन-डे और 27 टी-20 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया है.
- स्मृति बाएँ हाथ की बल्लेबाज़ हैं.
- साथ ही वो दाएं हाथ से मध्य तेज़ गेंदबाज़ी भी करटी हैं.
- इस टीम में टीम इंडिया की बल्लेबाज़ मिताली राज भी स्थान नहीं बना सकी हैं.
- खिलाड़ियों का चयन 14 सितम्बर 2015 से लेकर 20 सितम्बर 2016 तक उनके प्रदर्शन के आधार पर टीम में लिया गया है.
- इस टीम का चयन एक पैनल ने किया जिसमें अध्यक्ष क्लेरी कोनोर, मेल जोन्स और शुभांगी कुलकर्णी शामिल थी.
- वर्ष की महिला टीम : सूजी बेट्स :(न्यूजीलैंड), राचेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड), स्मृति मंदाना (भारत), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज, कप्तान), मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया), एलिस पेरी (ऑस्ट्रेलिया), हीथर नाइट (इंग्लैंड), डींड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), सुने लुस (दक्षिण अफ्रीका), अन्या श्रुबसोले (इंग्लैंड), लीग कास्पेरेक (न्यूजीलैंड).
- 12वीं खिलाड़ी हैं किम गार्थ (आयरलैंड).
यह भी पढ़ें: कानपुर के ग्रीनपार्क में खेला जायेगा पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच
यह भी पढ़ें: सायना के एक पोस्ट पर लोगों ने खड़े किए उनकी देशभक्ति पर सवाल
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें