सोमदेव देववर्मन ने पेशेवर टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. बता दें की सोमदेव देववर्मन ने बैडमिंटन से सेवानिवृत्ति होने का फैसला कर लिया है. उन्होंने आज ही इसकी घोषणा की है. बता दें कि सोमदेव देववर्मन भारत के पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं.

नहीं खेलेंगे चेन्नई ओपन-

  • भारत के बेहतरीन एकल पुरुष टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन ने रिटायरमेंट लेने का फैसला लिया है.
  • इसके साथ ही उन्होंने चेन्नई ओपन में भी नहीं खेलने का फैसला लिया है.
  • सोमदेव ने अपने सोशल मीडिया पेज पर लिखा, ‘2017 की शुरूआत नये तरीके से पेशेवर टेनिस से संन्यास लेकर कर रहा हूं.’
  • आगे उन्होंने लिखा, ‘सभी का इतने वषरें तक मेरा समर्थन करने और इतना प्यार देने के लिये शुक्रिया.’

  • 31 वर्षीय सोमदेव देववर्मन का कैरियर 2012 में कंधे में बार बार वापसी करने वाली चोट से थम गया.
  • वह वापसी करने के लिये चोट से उबर गये थे लेकिन पिछले कुछ समय से बिना किसी विशेष कारण के टेनिस से दूर रहे.
  • ऐसा भी कहा जा रहा  हैं कि वह अब कोचिंग की जिम्मेदारी ले सकते हैं.
  • सोमदेव ने जब 2008 में टेनिस में पदार्पण किया था.
  • वर्ष 2008 में एनसीएए पुरूष टेनिस चैम्पियनशिप में बनाया गया उनका जीत-हार का 44-1 रिकार्ड अभी तक कायम है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें