यूं तो शादी-विवाह, जन्मदिन, सालगिरह समेत अन्य खास मौकों पर कभी आप अपनी खुशी से गिफ्ट देते हैं, तो कभी रिवाज और परंपरा के नाम पर गिफ्ट देते हैं। मतलब हर सूरत में लोगों का एक-दूसरे से समय-समय पर गिफ्ट का लेन-देन चलता ही रहता है। पर क्या आप जानते हैं कि कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जिन्हें कभी सगे-संबंधियों और दोस्तों को गिफ्ट नहीं किया जा सकता है। आइये जानते हैं कि वो कौन-कौन सी वस्तुएं हैं जिन्हें गिफ्ट नहीं करना चाहिए।
रूमाल :
- माथे पर पसीना, बहती नाक, गीले हाथ, सब पोंछने के लिए रुमाल की आवश्यकता होती है।
- इसलिए कई बार कुछ लोग गिफ्ट के रूप में रूमाल देना पसंद करते हैं।
- रूमाल पाकर कई लड़कियां और लड़के खुश भी हो जाते हैं और कहते हैं कि ‘काम की चीज दी है’।
- पर हम आपको बता दें कि कभी भी रूमाल किसी को भी उपहार के रूप में नही देना चाहिए।
- इससे देने और लेने वाले के बीच नकारात्मकता बढ़ती है।
- साथ दोनों के रिश्ते में तनाव या कड़वाहट आने के साथ रिश्ता भी टूट सकता है
चप्पल और जूते :
- बच्चों के जन्मदिन के मौके या अन्य अवसर पर अक्सर सोचते हैं उन्हें क्या गिफ्ट दी जाए।
- ऐसे में कई बार लोग उन्हें उनकी पसंद की चप्पलें व जूते गिफ्ट कर देते हैं।
- बच्चे हों या बड़े किसी को भी उपहार के तौर पर चप्पल और जूते न ही दें और न ही लें।
- अन्यथा उसका अभाग्य आपके भाग्य का नाश कर देगा।
पर्स :
- आमतौर पर लड़के और लड़कियों को गिफ्ट के रूप में पर्स काफी पसंद आता है।
- लेकिन आपको बता दें कि कभी भी पर्स गिफ्ट नहीं करना चाहिए और एक दूसरे से अदला-बदली करने से भी बचना चाहिए।
- साथ ही खाली पर्स न देना चाहिेए और न ही लेना चाहिए।
- बड़े-बुजुर्गों का मानना होता है कि खाली पर्स देने का अर्थ होता है कि यह हमेशा खाली ही रहेगा।
परफ्यूम :
- बाजार में तरह-तरह के मिलने वाले परफ्यूम और इसकी खुश्बू की ओर हर कोई खिंचे चला जाता है।
- यही कारण है कि कई लोग गिफ्ट के रूप में इसे सबसे अच्छा और बेहतर मानते हैं।
- अगर आप किसी को परफ्यूम गिफट कर रहे हैं, तो लेने वाला उस वक्त खुश तो जरूर हो जाता है।
- लेकिन बाद में आप और आपके दोस्त और दोस्ती के बीच बड़ी दरार आने की संभावना बढ़ जाती है।
चाबी के गुच्छे :
- आज-कल तरह-तरह के सस्ते और किफायती खूबसूरत चाबी के गुच्छे बाजार में बिक रहे हैं, जो लोगों को आकर्षित करते हैं ।
- कई लोग अपने दोस्तों को इन खूबसूरत चाबी के गुच्छों को गिफ्ट करने की सोचते हैं।
- अगर आप भी कुछ ऐसा गिफ्ट करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल न करें।
- क्यों कि घर में दुर्भाग्य आने के कई कारणों में एक चाबी के गुच्छे वाले गिफ्ट को भी माना जाता है।