आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. अक्सर शादी में आये मेहमानों को कुछ न कुछ कमियां ज़रूर नज़र आती है. जिसके कारण वो सारी ज़िन्दगी उस बात को याद रखते है. शादी में किसी को सजावट पसंद आती है तो किसी को शादी का खाना. कई बार इतनी तैयारियां करने के बाद भी मेहमान खुश नही होते. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप शादी में आये मेहमानों को खुश रख सकते है.
जाने मेहमानों को खुश करने के तरीके :
- शादी में ये सुनिश्चित कर ले कि जहां आप शादी कर रहे है वहां मेहमानों के बैठने की सुविधा हो.
- कई बार ऐसा होता कि मेहमानों को बैठने की जगह नही मिलती है तो वो नराज़ हो जाते है.
- खाने में कई तरह की वैरायटी होनी चाहिए, इस तरीके से आप किसी को भी खुश कर सकते है.
- आपकी शादी में जितने तरह खाने की वैरायटी होगी मेहमान उतने खुश होंगे.
- उचित साइनेज ज़रूर होनी चाहिए, आपकी शादी में कई मेहमान दूर से आते है.
- उन्हें शादी का वेन्यू ढूंढने में कोई तकलीफ न हो इसका ज़रूर ध्यान रखे.
- सबसे अहम वॉशरूम साफ़ रखे, अक्सर शादी वाले घर में वॉशरूम काफी गंदे हो जाते है.
- शादी वाले घर में वॉशरूम की सफाई बहुत आवशयक है.
- यह एक ऐसी चीज़ है जिसके लिए आप किसी से कुछ कह भी नहीं सकते.
- शादी में मनोरंजन बहुत महत्वपूर्ण है, साफ़ सफाई, खाना इन सब के बाद यह बहुत ज़रूरी है.
- शादी में मनोरंजन नही होता है तो पूरा मज़ा किरकिरा हो जाता है.
- इसके लिए आप संगीत में ड्रेस कोड पार्टी रख सकते है जिससे मेहमानों का मन लगा रहे.