बैडमिंटन प्लेयर सौरभ वर्मा ने कहा कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को चुनौती देने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है। चोट के कारण सौरभ काफी समय तक बैडमिंटन से दूर रहे थे। इसके बाद सौरभ बेल्जियम, पोलैंड और बिटबर्गर ओपन में उप विजेता रहे हैं। इसके अलावा ने चीनी ताइपे ग्रांपी गोल्ड का खिताब अपने नाम किया।
चोट के बाद की शानदार वापसी-
- सौरभ ने कहा कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों को चुनौती देने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत करने की जरुरत है।
- उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मुझे अपने ओवरऑल परफॉरमेंस पर काम करना होगा।’
- सौरभ ने कहा कि आने वाले व्यस्त कार्यक्रमों के लिए तैयार होने के लिए खास ट्रेनिंग लेनी होगी।’
- उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट अलग स्तर के होते हैं।
- सौरभ वर्मा के अनुसार ऑल इंग्लैंड और स्विस ओपन के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
- 24 वर्षीय सौरभ वर्मा ने कहा कि फिटनेस और फार्म को लेकर मैं अच्छी स्थिति में हूं।
- बता दें कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप अगले महीने से आयोजित होने वाली है।