भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स की तारीफ की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज स्टीव ओकीफ और नाथन लॉयन की प्रशांसा की।

सौरभ ने की ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की प्रशांसा-

  • सौरभ गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई टीम और गेंदबाजों के प्रदर्शन की सराहनाा की।
  • उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनरों ने भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बना रखा है।
  • बता दें कि सौरव गांगुली पुणे टेस्ट में 12 विकेट चटकाने वाले स्टीव ओकीफ और बेंगलुरु टेस्ट में पहली पारी में आठ विकेट चटकाने वाले नाथन लॉयन की बात कर रहे थे।
  • गांगुली ने कहा, ‘मैंने ऑस्ट्रेलिया के दो स्पिनरों को इतना दबाव बनाते कभी नहीं देखा है।’
  • गांगुली ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
  • गौरतलब है कि गांगुली ने अनुमान लगाया था कि भारतीय यह सीरीज 4-0 से जीत सकता है।
  • पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को करारी शिकस्त मिली।
  • भारत-आस्ट्रेलिया के बीच पुणे में हुआ मैच मात्र तीन दिन के भीतर ही समाप्त हो गया था।
  • बेंगलुरु में हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है।

यह भी पढ़ें: ये किस्से सुनकर मानेंगे आप, धोनी सेलेब्रिटी नहीं, हैं एक आम इंसान

यह भी पढ़ें: फोगाट बहनें बनी स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एंबेसडर

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें