भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि कोलकाता के ईडन गार्डन पर अगले एक-डेढ़ साल तक घास पर ही खेलना होगा. बता दें कि सौरव गांगुली कोलकाता ईडन गार्डन मैदान पर पाटा पिच को तवज्जो देते थे.
मैदान पर पिच को बनाया जाएगा दोबारा-
- ईडन गार्डन में कमेंट्री करते समय गांगुली ने बताया कि ईडन के मैदान पर पिच को दोबारा से बनाया जाएगा.
- मैच के दौरान सहवाग ने दादा से पूछा कि आखिर ईडन गार्डन की पिच घास क्यों छोड़ी जा रही है.
- इस पर गांगुली ने बताया कि इस पिच पर घास छोड़ना ज़रूरी है जिससे पिच पर मिट्टी अपनी पकड़ बनाए रखे.
- गांगुली ने बताया कि अगर घास हटा देते है तो पता नहीं मिट्टी टिकेगी या नहीं.
- उन्होंने बताया कि इसलिए अभी एक-डेढ़ साल तक कोलकाता की पिच पर घास ही देखने को मिलेगा.
- आगे उन्होंने बताया कि जब इस पिच पर क्रिकेट हो जाएगा तब इस ट्रैक को पाटा विकेट तैयार किया जाएगा.
- तब तक तो ईडन पर घास के साथ ही खेलना होगा.
- बता दें कि पिछले कुछ समय से ईडन की पिच पर घास छोड़ी जा रही है.
- इंग्लैंड सीरीज से पहले न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ यहां हुए टेस्ट मैच में भी पिच पर घास छोड़ी गई थी.