इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में सौरव गांगुली के सह मालिकाना हक वाली एटलेटिको डी कोलकाता ने सचिन तेंदुलकर की टीम केरल ब्लास्टर्स को हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के तीसरे सत्र का खिताब जीत लिया है.
पेनलिटी शूटआउट में 4-3 से हराया-
- एटलेटिको डी कोलकाता ने केरल ब्लास्टर्स को पेनलिटी शूटआउट में 4-3 से हराया.
- इसके साथ ही सौरव गांगुली की टीम ने आईएसएल का खिताब अपने नाम कर लिया है.
- कोलकाता की टीम दूसरी बार चैंपियन बनी है.
- इससे पहले 2014 में कोलकाता ने मुंबई को 1-0 से हराकर इस खिताब को अपने नाम किया था.
- निर्धारित समय में दोनों टीमों की ओर से पहले हाफ में एक-एक गोल हुआ.
- दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ.
- इसके बाद मैच 30 मिनट के अतिरिक्त समय तक खींचा.
- आतिरिक्त समय में भी कोई गोल नहीं हुआ.
- नतीजतन मैच का फैसला पेनलिटी शूटआउट में हुआ.
गांगुली ने कहा दोनों खिताब है ख़ास-
- उल्लेखनीय है कि आईएसएल में कोलकाता ने पहले सीजन का ख़िताब भी जीता था.
- सौरव गांगुली ने कहा कि दोनों ही खिताब ख़ास है.
- उन्होंने कहा, ‘मैच पिछड़ने के बाद टीम के खिलाड़ियों ने वापसी करते हुए जीत हासिल की.’
- गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों ने दृढ़ इच्छाशक्ति का शानदार नज़ारा पेश किया है.