स्मार्ट सिटी में शुमार लखनऊ में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। जिससे पूरा लखनऊ शहर हर तरफ जलमग्न हो गया। वहीं, दूसरी ओर जलभराव ने गाड़ियों के पहिए भी रुक गए, जिससे हर जगह लंबा जाम लग गया। पिछले दिनों हुई बारिश से खुशनुमा मौसम के बाद अब राजधानी में लोग उमस से बेहाल थे, लेकिन सोमवार से हो रही बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया।
- बता दें, कि राजधानी लखनऊ में सोमवार शाम से ही रुक-रूक कर बारिश हो रही है।
- जिससे लखनऊ की रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया है।
- बारिश से हजरतगंज, लालबाग, अमीनाबाद, कैसरबाग में जाम,चारबाग, गोमतीनगर, पॉलीटेक्निक चौराहे पर लंबा जाम लगा हुआ है।
- यूपी की राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है।
- जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
- मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक रूक-रूककर बारिश होने की संभावना है।
[ultimate_gallery id=”17438″]
बारिश से मकान ढ़हने पर अखिलेश के मंत्री ने खुद ही निकाला मलबा!
लोगों को उमस से राहतः
- उत्तर प्रदेश मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक मौसम सुहावना बना रहेगा और रूक-रूककर तेज बारिश होगी।
- उन्होंने बताया कि सोमवार से लेकर बुधवार तक मौसम का यही रूख बरकरार रहेगा।
- लोगों को गर्मी और उमस से काफी राहत मिलेगी।
- इस बारिश ने लोगों को उमस से काफी हद तक राहत दे दी है।
- मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किए जाने का अनुमान है।