देश की हालिया राजनीति में पकौड़े ने एक अहम स्थान ले लिया है। पिछले कुछ समय से भाजपा और विपक्ष पार्टियों के बीच जिस तरह से बयानबाजी हो रही है उसमें पकौड़े का भी अहम रोल है। देश में बढ़ती बेरोजगारी पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर लगातार विपक्षी दलों ने हमला करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों लखनऊ शहर के बापू भवन के सामने कांग्रेस नेताओं ने पकौड़ा बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया था। अब समाजवादी पार्टी ने भी सरकार के खिलाफ पकौड़े तलते हुए अपना प्रदर्शन किया है।