फ्रांस में चल रहे EURO 2016 टूर्नामेंट में आज ‘ग्रुप डी’ की स्पेन और चेक रिपब्लिक की टीम के बीच मैच खेला जायेगा। जिसका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से किया जायेगा।
दोनों ही टीमों का यह पहला मैच:
- यूरो 2016 टूर्नामेंट में आज ग्रुप डी की की स्पेन और चेक रिपब्लिक की टीमों के बीच मैच होगा।
- दोनों ही टीमों का यह इस टूर्नामेंट का पहला मैच है।
- स्पेन की टीम इस टूर्नामेंट की तीसरी फेवरेट टीम है।
- स्पेन की टीम स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित है।
- हालाँकि, स्पेन की टीम वो टीम नहीं है जो चार साल पहले थी, टीम के सामने काफी चुनौतियाँ है, पर पूर्व चैंपियंस हालात खिलाफ होने पर विरोधियों के लिए और खतरनाक साबित होते हैं।
- स्पेन की टीम अब तक कुल 3 यूरो कप जीत चुकी है।
- वही दूसरी ओर चेक रिपब्लिक का ट्रैक रिकॉर्ड यूरोपियन चैंपियनशिप्स में अभी तक काफी अच्छा रहा है।
- टीम 1996 में रनर अप के तौर पर पहुंची थी, उसके बाद 2004 में उसे ग्रीस के हाथों सेमी-फाइनल में हार का मुंह देखना पड़ा था, उस दौरान सभी यह मान रहे थे कि, चेक रिपब्लिक यह टूर्नामेंट जीत जाएगी।
कड़े मुकाबले की उम्मीद:
यूरो 2016 में आज स्पेन और चेक रिपब्लिक के बीच मैच खेला जाएगा। एक तरफ स्पेन की टीम तीन बार यूरो कप जीत चुकी है, वहीँ दूसरी ओर चेक रिपब्लिक ने 1976 में चेकोस्लोवाकिया के तौर पर ये टूर्नामेंट जीता था। 1994 में चेक रिपब्लिक आजाद देश हुआ था और उसका प्रदर्शन लाजवाब है। ऐसे में यूरो कप 2016 का यह एक कड़ा मुकाबला साबित हो सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें