Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

डिफेंडिंग चैंपियन स्पेन बाहर, इंग्लैंड हुआ उलटफेर का शिकार!

EURO CUP 2016

EURO 2016 में ‘राउंड ऑफ़ 16’ के तहत दो मुकाबले खेले जायेंगे। जिनका सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 9.30 और देर रात 12.30 बजे किया जायेगा।

9.30 बजे स्पेन का मुकाबला इटली से:

यूरो कप में आज दो मुकाबले खेले जायेंगे। जिसमें से पहला मुकाबला स्पेन और इटली की टीम के बीच होगा। जो भी टीम हारेगी उसका यूरो कप का सफ़र यहीं खत्म हो जायेगा। स्पेन की टीम ग्रुप डी से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम थी। स्पेन ग्रुप स्टेज में 3 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचे हैं। वहीँ इटली की टीम ग्रुप ई से पहुँचने वाली पहली टीम थी। ग्रुप स्टेज के दौरान इटली को 3 मैचों में 2 में जीत और 1 में हार का सामना करना पड़ा था।

परिणाम: स्पेन और इटली के बीच खेले गए मुकाबले में इटली ने स्पेन को 2-0 से हरा दिया है।

12.30 बजे इंग्लैंड का मुकाबला आइसलैंड से:

यूरो कप में आज राउंड ऑफ़ 16 के तहत इंग्लैंड का मुकाबला आइसलैंड से होगा। दोनों ही टीमें मैच जीतकर अगले राउंड में प्रवेश करना चाहेंगी। इंग्लैंड ग्रुप बी से इस राउंड में पहुँचने वाली दूसरी टीम है। ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड ने 3 मैचों में 1 में जीत और 2 ड्रा के साथ क्वालीफाई किया था। वहीँ आइसलैंड ग्रुप एफ से पहुंचने वाली दूसरी टीम है। आइसलैंड ग्रुप स्टेज में 3 मैचों में 1 जीत और 2 ड्रा के साथ राउंड ऑफ़ 16 में पहुंचे हैं।

परिणाम: इंग्लैंड और आइसलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में आइसलैंड ने इंग्लैंड को 2-1 से हरा दिया है।

Related posts

अगर जल्द होने वाली है शादी तो ऐसे करे तैयारी!

Nikki Jaiswal
8 years ago

मकाऊ ओपन के क्वार्टर फाइनल से बाहर हुई सायना

Namita
8 years ago

Photos: Huma Qureshi & Aayush Sharma get papped at Bandra

Yogita
7 years ago
Exit mobile version