भारतीय रेल मंत्रालय ने हाल ही में देश को पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन दी थी। जिसके बाद से देश में तेज रफ़्तार ट्रेनों के संचालन की उम्मीद और ज्यादा बढ़ गयी है।
देखें वीडियो: पटरी पर किस तेजी से दौड़ी ‘टैल्गो’!
टैल्गो से जुड़ी कुछ बातें:
- भारतीय रेल मंत्रालय ने देश को गतिमान देने के बाद अब एक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन करने की योजना बना रहा है।
- इस सन्दर्भ में आज स्पेन की सुपरफास्ट ट्रेन टैल्गो का ट्रायल हुआ।
- गौरतलब है कि, टैल्गो का ट्रायल पहले भी किया जा चुका है।
- आज का ट्रायल उत्तर प्रदेश के बरेली और मुरादाबाद जिले के बीच किया गया ।
- टैल्गो ट्रेन की अधिकतम रफ़्तार 200 किमी/घं० है।
- ट्रायल के लिए टैल्गो के कोच स्पेन से मंगाए गए हैं।