भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज जीती है. अब इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. इस टी-20 सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जायेगा. इस मैच में भारतीय टीम के लिए एक फाइव स्टार होटल में बढ़िया इंतजाम किया है. इसके साथ ही भारतीय प्लेयर्स के लिए उनके रूम में होटल मैनेजमेंट ने एक तोहफा भी रखा है.
प्लेयर्स के रूम में होगी उनकी माँ की तस्वीर-
- होटल मैनेजमेंट के अनुसार टीम इंडिया के हर प्लेयर के रूम में उनकी माँ की तस्वीर होगी.
- साथ ही फोटो में एक मैसेज भी लिखा होगा.
- दोनों टीमें सोमवार शाम तक लखनऊ एअरपोर्ट के रास्ते कानपुर पहुंचेंगी.
- मंगलवार और बुधवार को दोनों टीमें दिन के अलावा फ्लड लाइट्स में भी नेट प्रैक्टिस करेंगी.
- दोपहर 4:30-7:30 बजे के बीच खेले जाने वाले मैच में उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के कारण ओस अहम् रोल प्ले करती है.
- क्यूरेटर शिव कुमार लगातार पिच नंबर-4 पर रोलिंग कर रहे हैं.
- रविवार शाम को काफी देर तक यहां फ्लड लाइट्स जलाकर टेस्टिंग की गई.
खाने का खास इंतजाम-
- होटल में विराट कोहली के लिए मोरक्कन स्पाइस्ड चिकन का इंतजाम किया गया है.
- धोनी के लिए चिकन बटर मसाला, युवराज के लिए कढ़ी-चावल के अलावा गोभी पराठे और आश्विन के पास्ता बार का इंतजाम किया गया है.
- इंग्लिश टीम के लिए इटालियन कुकीज़, जो रूट के लिए खासतौर पर चॉकलेट चिप्स और बेक्ड सैंडविच मेनू में होगा.