कुएं में गिरा आवारा सांड़, रेस्क्यू कर निकाला गया।
कुएं में गिरा आवारा सांड़, रेस्क्यू कर निकाला गया
-कई घण्टे तक कुएं में पड़ा रहा आवारा सांड़
-लोगों की जब पड़ी नजर तो सांड़ को निकालने का हुआ प्रयास
-नगर पंचायत कर्मियों की मदद से हुआ रेस्क्यू
-कुएं में पानी भरकर कुएं से निकाला गया सांड़
-कछौना कस्बे में एक सुनसान स्थान पर कुएं में गिरा सांड़
एक आवारा सांड़ खेत मे घूमते घूमते सूखे कुएं में जा गिरा जिसको नगर पंचायत कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू कर कई घण्टे बाद कुएं से निकालने में सफलता पाई।कुएं से सुरक्षित निकलने के बाद सांड़ ने भी राहत की सांस की।
कुएं से सांड़ को रेस्क्यू कर बाहर निकालने जाने की तस्वीरें कछौना कोतवाली इलाके के इमलीपुर की है।यहां खाली पड़े खेतों में चरते हुए एक आवारा सांड़ सूखे पड़े कुएं में गिर गया।कुएं के चारों तरफ बाउंड्रीवाल भी नही थी जिससे सांड़ कुएं में जा गिरा।सांड़ के गिरने की जानकारी जब कुछ लोगों को हुई तो उसको बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई।नगर पंचायत प्रशासन की मदद से कुएं में ट्यूबेल चलाकर कुएं में पानी भरा गया जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर सांड़ को निकाला जा सका।
Report – Manoj