Special Story:- धनतेरस पर बाजार गुलजार,खरीददार कम
हरदोई जिले में इस बार आज धनतेरस फीकी नजर आ रही है बाजारों में रौनक और भीड़ जरूर है लेकिन खरीददारी के नाम पर दुकानों पर सन्नाटा छाया है।
इसी वजह से धनतेरस के त्यौहार पर कम बिक्री से दुकानदारों में मायूसी छाई है।घरों के रंग-रोगन के लिए पेंट सजावट के लिए लाइट व कपड़े की कम खरीददारी से दुकानदार परेशान है।
अगर देखा जाए तो कोविड काल के बाद खरीददारी में बढ़त जरूर दर्ज हुई है। लेकिन कम बिक्री से दुकानदारों के माथे पर शिकन साफ नजर आ रही है।
इस बार दिवाली पर परिवार का खर्च भी चलाना मुश्किल है, अब जितना कमाओ उतना खर्च करो, जोड़ने का कोई मतलब नहीं है। कभी-कभार ऐसा मौका आता है, जिसमें जमा भी घर में खर्च हो जाती है।
अगर बात की जाए तो इस बार दीपावली व्यापारियों व ग्राहकों दोनों के लिए फीकी साबित हो रही है।
Report:- Manoj