[nextpage title=”news” ]
दुनिया में बहुत सी चीजें हैं जो पहली नजर में आपको आम नजर आती हैं, लेकिन इसकी सच्चाई आपके होश उड़ा कर रख देती है. जी हां आज हम आपके लिए ऐसी ही खबर लेकर आये हैं. बता दें कि इन दिनों सोशल मीडिया पर आम नजर आने वाली ये तस्वीर (speechless painting) तेजी से वायरल हो रही है. लेकिन इसकी सच्चाई ने सभी को चौंका कर रख दिया है.
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
जाने इस तस्वीर का राज (speechless painting):
- बता दें की कुछ पेंटिंग्स देखने में एकदम असली लगती हैं.
- जी हां ये पेंटिंग भी ऐसा ही है, लेकिन इसकी सच्चाई हैरान कर देने वाली है.
- बता दें कि ये तस्वीर आपको दिखने में भले ही कैमरे से खींची हुई लग रही होगी.
- लेकिन आपको बता दें कि ये कैमरे से खींची हुई तस्वीर नहीं है.
- जी हां ये तस्वीर हाइपररियलिज्म ऊंचे दर्जे की पेंटिंग है.
- आपको यकीन नहीं होगा कि इस पेंटिंग को कलर और ब्रश से बनाया गया है.
- बता दें कि फाइन आर्ट्स में इसे फोटोरियलिज्म कहा जाता है.
- इसे आम भांषा में कहें तो ये पेंटिंग्स बनाने की ऐसी कला है.
- इसे बनाते वक्त हर एक चीज पर ध्यान दिया जाता है.
- जिसे देखकर फोटोग्राफ होने का भ्रम हो सकता है.
- बता दें कि ये पेंटिंग (speechless painting) हाई रिजॉल्युशन फोटोग्राफ होने का अहसास कराती है.
- सिखने में एकदम असली लगने वाली इस पेंटिंग की सुन्दरता को बयान करना मुश्किल है.
- जी हां इनकी असलियत जानने के लिए दोबारा गौर से देखने की जरूरत पड़ती है.
- बात दें की इस पेंटिंग को ‘सिमोन हेनेसी’ ने बनाई है.
- इनका 1973 में बर्मिंघम, ब्रिटेन जन्मे सिमाेन हाइपररियलिस्टिक आर्ट के क्षेत्र में जाना-माना नाम हैं.
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: BJP नेता की ये खूबसूरत बेटी इंटरनेट पर बनी ‘सनसनी’!
ये भी पढ़ें, फ्री Jio 4G फोन का ‘रजिस्ट्रेशन’ हुआ शुरू, जाने पूरी प्रक्रिया!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें