भारत ने कबड्डी विश्व कप में अर्जेंटीना को आसानी से मात दे दी. भारत को इसके बाद अपने आखिरी ग्रुप मैच में इंग्लैंड से भिड़ना है.
ग्रुप ‘ए’ की अंक तालिका में दुसरे स्थान पर पहुंचा भारत-
- द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेले जा रहे कबड्डी विश्व कप में शनिवार को मेजबान भारत और अर्जेंटीना का मुकाबला हुआ.
- भारत ने अर्जेंटीना को आसान मुकाबले में 54 अंकों के बड़े अंतर से हरा दिया.
- मेजबान टीम ने अर्जेंटीना को 74-20 से हराते हुए अपनी जीत की हैट्रिक लगाई.
- भारत ने ‘ए’ की अंक तालिका में दुसरे स्थान पर पहुंच गया.
भारत ने अर्जेटीना को रौंदा-
- अर्जेटीना के खिलाफ भारत की जीत के नायक रेडर अजय ठाकुर और राहुल चौधरी रहे.
- अजय ने पहले हाफ में सुपर-10 बनाया तो राहुल ने दूसरे हाफ में.
- इनके अलावा मंजीत छिल्लर, सुरेंद्र नाडा और सुरजीत ने रक्षापंक्ति में बेहतर प्रर्दशन किया.
- भारत ने पहले हाफ में अर्जेंटीना को तीन बार ऑलआउट किया.
- हाफ टाइम तक भारत 36-13 से आगे था.
- दूसरे हाफ में भी भारत का प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रहा.
- अंत में भारत ने अर्जेटीना को रौंदकर जीत हासिल कर ली.
- इस मुकाबले में भारत के कप्तान अनूप कुमार ने एक भी रेड नहीं किया.
- लेकिन उन्होंने बेहतरीन ढंग से टीम की अगुआई की.
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई और लोढ़ा समिति के बीच गतिरोध जारी
यह भी पढ़ें: द ग्रेट खली के बाद अब सुशील कुमार भी जॉइन करेंगे WWE!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें