द एरेना बाय ट्रांसस्टेरिडया में खेले गए कबड्डी विश्वकप के फाइनल में शनिवार को मेजबान भारत ने ईरान को नौ अंकों के अंतर से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया.
पांचवी बार हुआ आमना-सामना-
- यह पांचवीं बार है जब कबड्डी में भारत और ईरान आमने-सामने हुए.
- इससे पहले साल 2010 और 2014 एशियन खेलों में दोनों टीमों का आमना सामना हुआ था.
- 2004 और 2007 के कबड्डी विश्व कप में भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी.
- हालांकि चारों ही मुकाबलों में ईरान को भारत के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी.
मोदी ने दी बधाई-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कबड्डी विश्व कप जीतने के लिए शनिवार को भारतीय टीम को बधाई दी.
- प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘कबड्डी विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम को बधाई। टीम ने शानदार कौशल, जज्बा और प्रतिबद्धता दिखाई. शानदार.’
- खेल मंत्री विजय गोयल ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई.
- भारतीय क्रिकेटरों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, धवल कुलकर्णी, वीवीएस लक्ष्मण ने भी टीम को जीत की बधाई दी.
- इसके अलावा मुक्केबाज विजेंदर सिंह और अभिनेता शाहरुख खान ने भी टीम को बधाई दी.
Congratulations to Indian team for winning the Kabaddi World Cup. The team showed exceptional skills, grit & determination. Well done!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 22, 2016
और हमारे शेरों ने कर दिखाया… #भारत 🇮🇳 #2016KabaddiWorldCup विजेता 🏆 ! Congratulations @IamAnupK & team! #OneBigBlue
— Vijay Goel (@VijayGoelBJP) October 22, 2016
बादशाहत रही बरकरार-
- इस जीत के साथ ही कबड्डी में भारत की बादशाहत बरकरार रही है.
- उसने अभी तक हर बार एशियाई खेल में गोल्ड और वर्ल्ड कप जीता है.
- वहीं अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में भारत ने पांचवीं बार ईरान को मात दी.
यह भी पढ़ें: कबड्डी वर्ल्ड कप-2016 भारत के नाम, अजय ठाकुर बने मैच के हीरो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें