भारतीय टीम आज कबड्डी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल में थाईलैंड का सामना करेगी. दोनों टीमें मुकाबले के लिए कमर कस चुकी हैं.
कप्तान ने कहा- तैयार हैं हम:
- भारतीय टीम आज अहमदाबाद में खेले जा रहे में अपनी जगह फाइनल बनाने के इरादे से उतरेगी.
- खिताब बचाने का लक्ष्य आंखों में लिए भारतीय टीम आज थाईलैंड का सामना करेगी.
- आज कबड्डी विश्व कप-2016 के सेमीफाइनल में दोनों टीम आमने-सामने होंगी.
- भारतीय कप्तान अनूप कुमार ने गुरुवार को द एरेना बाय ट्रांसस्टेडिया में कहा कि उनकी टीम इस मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
- आगे उन्होंने कहा कि थाई टीम से कैसे निपटा जाएगा, इसकी रणनीति बनानी अभी बाकी है.
- उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य विश्व कप खिताब है.
- भारतीय टीम ने ग्रुप स्तर पर पांच में से चार मैच जीते.
- अपने पहले ही मैच में उसे दक्षिण कोरिया के हाथों हार मिली थी.
- थाईलैंड ने ग्रुप ‘बी’ में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया है.
- थाईलैंड के कप्तान खोमसान थोंगखाम ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमारा सामना विश्व की सबसे तगड़ी टीम भारत से होने जा रहा है.’
- आगे उन्होंने बताया, ‘हमने खुद को मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार करना शुरू कर दिया है.’
यह भी पढ़ें: 2nd वनडेः न्यूजीलैण्ड ने सीरीज में बनाई 1-1 की बराबरी!
यह भी पढ़ें: दस के बदले हो सकता है दो लाख का नुकसान