खेल मंत्री विजय गोयल ने पैरा एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की नींव रखी। यह देश का पैरा एथलीटों का पहला सुविधा युक्त अभ्यास केंद्र होगा। इस मौके पर विजय गोयल ने कहा कि पैरा एथलीटों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी योग्यता और क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस-
- पैरा एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की विजय गोयल ने आधारशिला रखी।
- पैरा एथलीटों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का अनुमानित बजट 50 करोड़ रुपये है।
- यह विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होगा।
- यहां अंतर्राष्ट्रीय प्रतियागिताओं जैसे पैरा एथलीट एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और ओलंपिक खेल के लिए अभ्यास कर सकेंगे।
- यह सेंटर पैरा एथलीटों के लिए क्लासीफिकेशन सेंटर का भी काम करेगा।
- यह सेंटर अंतर्राष्ट्रीय पैरालंपिक समिति की मदद से साल के दौरान सेमिनार, शैक्षणिक कार्यक्रम और कार्यशालाओं का आयोजन भी करेगा।
- इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का इंडोर हॉल पूरी तरह वातानुकूलित होगा।
- इसके अलावा यहां 100 बैंड का एलीट हॉस्टल बनेगा।
- इतना ही नहीं यहां 20 विदेशी मेहमानों के रुकने की भी व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें: बीसीसीआई के विरोध के बावजूद आईसीसी ने आमदनी बंटवारे को दी मंजूरी
यह भी पढ़ें: महिला क्रिकेट लैंगिक समानता और अधिकारों का परिचायक: सचिन तेंदुलकर
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें