भारत में जल्द ही डोपिंग को अपराध की श्रेणी में रखा जा सकता है. केंद्रीय खेल मंत्रालय ने डोपिंग को एक अपराध बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पूरी दुनिया में भारत तीसरे स्थान पर है जहाँ के खिलाड़ी डोपिंग में सबसे ज्यादा दोषी पाए जाते है।
विरोधी डोपिंग कानून की है आवश्यकता-
- देश में डोपिंग कानून आने के बाद यह एक अपराध की श्रेणी में आ जायेगा।
- इस में खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशिक्षकों, आपूर्तिकर्ताओं और दावा के निर्माता के लिए भी सजा का प्रावधान है।
- विश्व डोपिंग विरोधी एजेंसी (वाडा) के अनुसार भारत के खिलाड़ी सबसे ज्यादा डोपिंग के दोष पाए जाते हैं।
- इस मामले में भारत तीसरे स्थान पर है।
- राष्ट्रीय विरोधी डोपिंग एजेंसी (नाडा) के महानिदेशक, नवीन अग्रवाल के अनुसार संसद में विधेयक के पारित होने की पूरी प्रक्रिया में कम से कम छह महीने लग सकता है।
- उन्होंने बताया कि भविष्य में निषिद्ध पदार्थ के लिए सकारात्मक परीक्षण पर खिलाड़ी को जेल जा सकता है।
- इसके साथ ही उन्होंने सरकार के इस फैसले का स्वागत भी किया है.
यह भी पढ़ें: जहाँ नहीं पहुँच पाए विराट, वहाँ रहाणे ने बनाया अपना मुकाम!
यह भी पढ़ें: वीडियो: क्या हुआ जब संसद परिसर बना फुटबॉल स्टेडियम!