रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू को गुरुवार को महिला एकल में जापान की सयाका सातो के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे डेनमार्क ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई.
एक घंटे पांच मिनट तक किया संघर्ष-
- ओलंपिक खेलों के बाद सिंधू का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट था.
- आठवीं विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु का सयाका से यह पहला मुकाबला था.
- महिला एकल के दूसरे दौर में सिंधू विश्व की 12वीं रैंकिंग की खिलाड़ी जापान की सायाका सातो की चुनौती को पार नहीं कर सकीं.
- पहले गेम में उन्होंने कुछ खास संघर्ष नहीं किया.
- लेकिन वह दूसरे ही दौर में अपनी चुनौती गंवा बैठी.
- एक घंटे पांच मिनट तक चले संघर्ष में वह 13-21 23-21 18-21 से मैच गंवाकर बाहर हो गई.
- ओलिंपिक के बाद यह सिंधु की पहली प्रतियोगिता थी.
भारत के लिया रहा ख़राब दिन-
- भारत के लिए आज का दिन खराब रहा.
- अजय जयराम और एचएस प्रणय को भी पुरुष एकल के दूसरे दौर में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
- जयराम को चीन के शी युकी के खिलाफ 21-23, 15-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
- प्रणय को शीर्ष वरीय मलेशिया के लीग चोंग वेई ने 21-10, 22-20 से हराया.
- रियो ओलम्पिक के बाद यह पहला ऐसा टूर्नामेंट है जिसमें दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के इंडिया टूर का शेड्यूल अनाउंस