भारत-न्यूज़ीलैंड सीरीज़ के बाद अब बीसीसीआई ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली घरेलू 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
टेस्ट सीरीज 23 फरवरी से-
- BCCI ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2017 की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
- भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे पर खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कुल चार टेस्ट खेलेगी.
- ये चार टेस्ट मैच पुणे, बैंगलुरू, रांची और धर्मशाला में खेले जाएंगे.
- शुक्रवार को BCCI और CA (क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का ऐलान किया.
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से BCCI को राहत नहीं, फंड जारी करने पर लगाई रोक
क्या है शेड्यूल-
- इस सीरीज का पहला टेस्ट पुणे में 23 फरवरी से 27 फरवरी तक खेला जाएगा.
- इसके बाद अगला टेस्ट 4 से 8 मार्च तक बैंगलुरू में होगा.
- तीसरा टेस्ट रांची में 16 से 20 मार्च.
- आखिरी टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 से 29 मार्च के बीच खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: भारत का मुकाबला थाईलैंड से, फाइनल में जगह बनाने के लक्ष्य
व्यस्त होगा भारत का घरेलू सीजन-
- भारतीय टीम इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ जनवरी में 3 वनडे और 2 टी-20 मुकाबले खेलेगी.
- फरवरी में उसे घरेलू मैदान पर ही इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 और बांग्लादेश के खिलाफ 8 से 12 फरवरी के बीच एकमात्र टेस्ट मुकाबला खेलना है.
- इसके 10 दिन बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज़ खेलने के लिए तैयार हो जाएगी.
- मौजूदा समय में भारतीय न्यूज़ीलैंड को 3-0 से टेस्ट में हराकर नंबर 1 टेस्ट टीम बनी हुई है.
- जबकि अगले महीने से भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है.