स्पॉट फिक्सिंग मामले के दोषी विवादित क्रिकेट खिलाड़ी श्रीसंत ने बीसीसीआई द्वारा अपने ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध के खिलाफ केरल हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। मालूम हो, फिक्सिंग में दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
श्रीसंत vs बीसीसीआई-
- स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद बीसीसीआई ने श्रीसंत पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था।
- इस संदर्भ में श्रीसंत ने बीसीसीआई की प्रशासक समिति के अध्यक्ष और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक विनोद रॉय को पत्र लिखा था।
- श्रीसंत ने यह पत्र अपने ऊपर लगे आजीवन प्रतिबंध को हटाने के लिए लिखा था।
- बुधवार को श्रीसंत ने कोर्ट में याचिका दायर की।
- इसमें उन्होंने बीसीसीआई की अनुशासन समिति की दिल्ली पुलिस को दी गई रिपोर्ट का हवाला दिया है।
- उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने 2015 में उनके साथ दो अन्य खिलाड़ियों पर मामला दर्ज किया था।
- लेकिन दिल्ली हाई कोर्ट ने तीनों खिलाड़ियों को बरी कर दिया है।
बीसीसीआई के रवैये से दुखी श्रीसंत-
- हाल ही में स्कॉटलैंड क्रिकेट लीग में खेलने के लिए बीसीसीआई ने श्रीसंत को एनओसी देने से इंकार कर दिया।
- श्रीसंत बीसीसीआई के ऐसे रवैये से काफी निराश है।
- गौरतलब है कि श्रीसंत केरल की ओर से राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें