अभी कुछ दिन पहले एसएसपी चौरसिया ने रियो ओलिंपिक के दौरान उनके और अन्य के साथ ख़राब व्यवहार के लिए राष्ट्रीय ओलिंपिक संस्था और खेल मंत्रालय पर निशाना साधा था. इसका जवाब देते हुए केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) विजय गोयल ने कहा है कि हमारे यहां किसी भी खिलाड़ी का बिल पेंडिंग नहीं हैं.
क्या कहा विजय गोयल ने-
- एसएसपी चौरसिया द्वारा लगाये गए इलज़ाम को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन ने ख़ारिज किया.
- उन्होंने कहा, ‘किसी भी खिलाड़ी का बिल हमारे यहाँ पेंडिंग नहीं है.’
- उन्होंने कहा, ‘एक सिस्टम होता है और उस सिस्टम के हिसाब से यह खर्चा किया जाता है.
- आगे उन्होंने कहा, ‘क्योंकि यह जनता का पैसा है.’
- विजय गोयल ने कहा कि अगर एसएसपी चौरसिया को कोई समस्या है तो आकर मिले.
चौरसिया के दावें-
- गोल्फर एसएसपी चौरसिया ने कहा कि रियो ओलिंपिक के दौरान उन्हें एयरपोर्ट पर 4 घंटे इंतज़ार करना पड़ा था.
- इसके अलावा उन्होंने बताया कि हर गोल्फर को 30 लाख रुपए दिए जाने थे.
- फिर उन्होंने बताया कि उन्हें 15 लाख रुपए मिले.
- उन्होंने कहा, ‘मैंने 30-40 पन्ने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और सारे बिल भी जमा कर दिए थे.’
- आगे उन्होंने कहा, ‘हमे एक मेल आया था जिसमे लिखा था कि उन्हें दूसरे खेल को देखने का पास दिया जाना था.’
- चौरसिया ने बताया, ‘जब हमने पास की मांग की तो हमे मना कर दिया गया.’
- बता दें की एसएसपी चौरसिया देश के शीर्ष गोल्फरों में शुमार हैं.
- चौरसिया ने इससे पहले भी रियो ओलिंपिक के दौरान उनके और अन्य के साथ ख़राब व्यवहार का इलज़ाम लगया था.
- इन्होंने इसके लिए राष्ट्रीय ओलिंपिक संस्था और खेल मंत्रालय पर निशाना साधा था.
यह भी पढ़ें: गोल्फर ने चोट के बावजूद जीता पीजीटीआई आर्डर ऑफ़ मेरिट का खिताब
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में रचा इतिहास, इस खिलाड़ी ने बनाये 400 से अधिक रन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें