युवी और हेजल की सिख परंपरानुसार चंड़ीगढ़ के गुरुद्वारा में 30 नवंबर को शादी होगी. इसके बाद इनके बीच हिंदू परंपरानुसार गोवा में 2 दिसंबर को शादी होगी. इनकी शादी समारोह के आमंत्रण पत्रों को वायएचपीएल अर्थात युवराज एंड हेजल प्रीमियर लीग पर आधारित कर तैयार किया गया है.
शादी की थीम क्रिकेटिया-
- भारतीय क्रिकेट के युवराज की शादी भी पूरे क्रिकेटिया अंदाज में हो रही है.
- शादी के लिए छपे कार्ड में शादी को युवराज-हेजल क्रिकेट लीग नाम दिया गया है.
- इसे पूरी तरह क्रिकेट के ह्यूमर में सजाया गया है.
- पिछले साल 11 नवंबर को युवराज और हेजल ने बाली में सगाई की थी.
कार्ड्स के सैंपल है बड़े दिलचस्प-
- युवराज और हेजल की शादी के समारोह को ‘वायएचपीएल’ अर्थात युवराज एंड हेजल प्रीमियर लीग के नाम से आयोजित किया जाएगा.
- आमंत्रण पत्रों का यह आइडिया डिजाइनर्स सैंडी और कपिल खुराना ने तैयार किया है.
- सैंडी ने बताया कि युवी और हेजल अपनी शादी को अलग रूप देना चाहते थे.
- इसके चलते इस आमंत्रण पत्र में कई कार्टून्स और इलस्ट्रेशंस रहेंगे.
- युवी और हेज़ल ने कार्ड को गोल्डन कलर से तैयार करवाया है.
30 नवंबर को होगी शादी-
- पहले शादी चंडीगढ़ में 30 नवंबर को होगी, इसमें ज्यादातर फैमिली मेंबर्स के मौजूद रहने की खबर है.
- 2 दिसंबर को गोवा में हिंदी रीति-रिवाज से दूसरी बार दोनों शादी करेंगे, इसमें दोनों के फ्रैंड्स शामिल होंगे.
- संगीत सेरेमनी और रिसेप्शन 5 दिसंबर को होगा.
- वहीं, 7 दिसंबर को दिल्ली के एक बड़े फार्महाउस में रिसेप्शन की खबरें हैं.