आज के समय में टेक्नोलॉजी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है। इतनी बढ़ गयी है, हम कोई भी काम आसानी से कर लेते है जिससे हमें कोई परेशानी नहीं होती है। आज के दौर में मोबाईल एक ऐसी चीज बन चुकी है जिसे भी देखो उसके पास मोबाईल रहती है। मोबाइल को हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चुका है। हम सुबह उठते है तो सबसे पहले अपने मोबाइल को ढूंढते है और वह नहीं मिलता है तो बैचैन से हो जाते है, आजकल हर चीज़ मोबाइल के जरिये कर सकते है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग या किसे से बात करना। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे भी बाते होती है जिनके बारे में हमें आमने-सामने ही बात करना चाहिए।
प्रेग्नेंसी की खबर :
अगर कोई औरत माँ बनती है तो उसके लिए ये बहुत ही ख़ुशी की बात हैं। अगर कोई भी प्रेग्नेंट है तो और ये अपने पति को बात बताना चाहती है तो ये बात भूल कफर भी मैसेज या फोन कर के नहीं बतानी चाहिए। आपकी जिंदगी की इतनी बड़ी खुशी आने वाली है। पति के गले लगकर बताइए, मैसेज में कहकर इसे बरबाद बिल्कुल मत कीजिए क्योंकि यह आपकी ज़िन्दगी का खास पल है।
आपत्तिजनक तस्वीरें न भेजे :
कभी-कभी जोड़े इतने ज्यादा रोमांटिक हो जाते हैं कि अपनी न्यूड फोटो अपने पार्टनर को मैसेज कर देते हैं लेकिन ये सबसे गलत बात है। आपको इससे बचना चाहिए क्योंकि यह गलत है और कोई इसका गलत उपयोग कर सकता है। आप को फँसा भी सकता है लेकिन लड़कियों को ये काम नहीं करना चाहिए नहीं तो उनको काफी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती है।
किसी को प्रोपोज़ करना :
अगर आप किसी लड़की को बहुत ज्यादा पसंद करते है और उसे पहली बार ‘आई लव यू’ बोल रहे हैं तो मैसेज में बोलकर उसका मजा किरकिरा मत कीजिए। सामने जाइए, गले मिलकर बोलिए, ख़ुशी मिलेगी और वो लड़की आपको ख़ुशी से स्वीकार कर लेगी और आप का प्यार कामयाब हो जायेगा।