क्या आपको मालूम है कि iPhone जैसे स्मार्टफोन लाने की बड़ी वजह क्या है…?? अगर नहीं, हम आपको बताते हैं कि आईफोन के निर्माण की वजह। दरअसल आईफोन इसलिए अस्तित्व में आया क्योंकि एप्पल के संस्थापक स्टीव जॉब्स माइक्रोसॉफ्ट कंपनी में किसी से नफरत करते थे। यह कहना है आईफोन के सह संस्थापक स्कॉट फोरस्टॉल का।
यह भी पढ़ें… जानें क्यों…विश्व के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति iPhone का उपयोग नहीं करते…
एक नफरत के कारण निर्माण हुआ iPhone :
- iPhone की दसवीं सालगिरह पर स्कॉट फोरस्टॉल ने इसके निर्माण के पीछे की बड़ी जानकारी दी।
- कहा कि माइक्रोसॉफ्ट में स्टीव एक आदमी से नफरत करते थे।
- हालांकि उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के उस कर्मचारी का नाम नहीं बताया।
- लेकिन इतना जरूर कहा कि वह इंसान बिल गेट्स तो बिल्कुल नहीं थे।
- उन्होंने कहा कि जब भी स्टीव उससे बात कर के आते तो काफी गुस्से में रहते थे।
- कहानी में तब नया मोड़ आया जब उस कर्मचारी ने स्टीव ने कहा कि उसने टैबलट पीसी बनाने के दौरान किए जा रहे प्रयासों में कंप्युटिंग सॉल्व कर ली है।
- यह टैबलेट एक स्टाइलस की मदद से काम करेगा।
- स्टीव इससे चिढ़ गए और इसके बाद उनके बीच तनाव बढ़ता चला गया।
यह भी पढ़ें… एप्पल ने स्मार्टफोन बाजार में उतारा अपना नया iPhone7, 7 Plus !
कर्मचारी से हुए मन-मुटाव के बाद के रखी ऐपल की नींव :
- इस बातचीत और कर्मचारी से हुए मन-मुटाव के बाद स्टीव जॉब्स ने ऐपल की नींव रखी।
- उनका मानना था कि हमारे पास हमारी उंगलियों के रूप में पहले से ही 10 स्टाइलस मौजूद हैं।
- इसके बाद ही स्टीव जॉब्स ने टच स्क्रीन ऐपल टैबलट बनाने की ओर कदम बढ़ाए।
- आज भी माइक्रोसॉफ्ट पूरी तरह स्टाइलस इनपुट पर फोकस करता है और वहीं ऐपल के पास आईपैड प्रो टैबलट्स के लिए अपने खुद के स्टाइलस हैं।
यह भी पढ़ें… बंद डब्बे में ही फट गया iPhone 7
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें