स्ट्रांजा मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज़ मोहम्मद हुसामुद्दीन को सिल्वर मेडल में ही संतोष करना पड़ा. मुक्केबाज़ मोहम्मद हुसामुद्दीन को उक्रेन के मुक्केबाज़ माइकोलो बुतसेंको से मात खाने पड़ी. टूर्नामेंट में उनके हमवतन साथी अमित फंगल (49 किग्रा) और मीना कुमारी (54 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.
भारत ने जीते कुल तीन मेडल
- मोहम्मद हुसामुद्दीन को उक्रेन के मुक्केबाज़ माइकोलो बुतसेंको ने बेंटमवेट चैंपियनशिप में 2-3 से मात दी.
- इस टूर्नामेंट में मोहम्मद हुसामुद्दीन को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.
- मोहम्मद हुसामुद्दीन ने स्थानीय खिलाड़ी स्टीफन इवानोव को मात देकर टूर्नामेंट के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया था.
- टूर्नामेंट के फाइनल में मोहम्मद हुसामुद्दीन एकमात्र भारतीय खिलाड़ी थे.
- इस टूर्नामेंट में मोहम्मद हुसामुद्दीन के अलावा भारत के अमित फंगल (49 किग्रा) और मीना कुमारी (54 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता.
- इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से 15 मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था.
- 10 पुरुष और 5 महिला मुक्केबाजों ने इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया था.
- इस टूर्नामेंट में 31 देशों के 200 दिग्गज मुक्केबाजों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: हॉकी इंडिया लीग 2017: कलिंगा लांसर्स ने हासिल की खिताबी जीत, यूपी विजार्ड्स तीसरा स्थान पर!
यह भी पढ़ें: आईसीसी रैंकिंग: टेस्ट बल्लेबाजों में शीर्ष पर स्टीव स्मिथ, कोहली नंबर दो पर बरकरार