Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

एयरहोस्टेस के कपड़े उतरवाकर स्टाफ करता है चेकिंग

निजी विमानन कंपनी स्पाइसजेट के केबिन क्रू मेंबर्स ने चेन्नई एयरपोर्ट पर विरोध प्रदर्शन किया। स्पाइसजेट की एयरहोस्टेस के आरोप दंग कर देने वाले हैं। एयरहोस्टस ने अपने कंपनी पर आरोप लगाए हैं कि एयरलाइन के सुरक्षाकर्मी उनके कपड़े उतरवाकर चेकिंग करते हैं। केबिन क्रू के अनुसार पिछले कई दिनों से उनके साथ इस तरह की चेकिंग की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाकर्मी एयरहोस्टेस के बैग में रखे सेनेटरी पैड तक चेक करते हैं।

वीडियो भी हो रहा वायरल :

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यहां कुछ एयरहोस्टेस चेकिंग का विरोध कर रही हैं। वीडियो में जो महिला नजर आ रही है, वह कह रही है कि उसने मुझे अजीब तरीके से छुआ। मुझे यह अच्छा नहीं लगा क्योंकि उस वक्त मैं निर्वस्त्र थी। दरअसल एयरलाइन्स को संदेह है कि केबिन क्रू खाने-पीने का सामान बेचकर पैसे इकट्ठे करते हैं। यही कारण है कि फ्लाइट से उतरने के बाद उन्हें बाथरुम भी प्रयोग करने की इजाजत नहीं होती है।

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=F7T_-TFSIP4&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

एयरलाइन कर्मचारियों की तरफ से इस मामले में गुरुग्राम दफ्तर में शिकायत की गई है। इस अमानवीय व्यवहार के लिए कई इमेल्स भी भेजे जा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। एक एयरहोस्टेस ने इमेल के जरिए स्पाइसजेट मैनेजमेंट से पूछा कि क्या प्राइवेट भाग व सैनेटेरी पैड को छूना पॉलिसी में आता है ? एक शिकायत में लिखा गया कि हमें लोगों की सेफ्टी के लिए रखा जाता है लेकिन हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी किसकी है ?

Related posts

B’day Special: 28 के हुए विराट, अलग है इनकी पहचान

Namita
8 years ago

बंद कमरे में अपने दोस्त के साथ ‘गन्दी हरकत’ करती गर्लफ्रेंड!

Shashank
7 years ago

गावस्कर, कपिल, सिद्धू और आमिर खान को इमरान खान ने भेजा न्योता

Shashank
6 years ago
Exit mobile version