आजकल के लोग दिन पर दिन शरीर में होनी वाली तकलीफों से बहुत परेशान रहते है और खुद को स्वस्थ रखने के लिए हम वो कई चीजों को उपयोग करते है लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि वो चीज़े भी आराम नही पहुंचती. कुछ लोगों को ये नही पता होगा कि एस्पिरिन भी कई बीमारियों को रोकने में सहायक है. एस्पिरिन सिरदर्द, बुखार और सूजन के अलावा कैंसर में भी मदद करता है.
जाने एस्पिरिन के अनेक फायदे :
- एस्पिरिन दर्द, सूजन और बुखार में आराम देती है ये तो सबको पता होगा.
- क्या आप जानते है कि इसका नियमित सेवन करने से ये दावा कैंसर को रोकने में भी मददगार साबित हो सकती है.
- हाल ही में हुआ एक शोध में पता चला है कि एस्पिरिन कैंसर के कुछ प्रकारों को रोक सकती है.
- शोध में पता चला है कि प्लेटलेट्स के साथ दर्द निवारक दवा के इंटरेक्शन जो ब्लड सेल्स से क्लॉटिंग होती है.
- ब्लीडिंग उसे रोक देती है, जिससे शरीर में ट्यूमर का बढ़ना रुक सकता है.
यह भी पढ़ें : डायबिटीज के है मरीज़ तो डाइट में शामिल करे ये चीज़े!
यह भी पढ़ें : अगर आप है पास्ता खाने के दीवाने तो यह खबर आपके लिए है!