[nextpage title=”snake” ]
इस साल की गर्मी ने जहाँ कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं! वहीँ इलेक्ट्रॉनिक की शॉप में AC और कूलर की भी बिक्री तेजी से हो रही है! लेकिन जरा सोचिये अगर आपकी AC में ही कोई खतरा छिपा बैठा हो तो! जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है! जहाँ घर में लगे एक AC से अचानक एक सांप (hidden snake) बाहर आ जाता है और उसके बाद का नजारा आपके रोंगटे खड़े कर देगा.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”snake” ]
https://youtu.be/GTQmmcu996o
- वायरल हो रहे वीडियो घर में लगी एक AC नजर आ रही है.
- आपको बता दें कि अगर आपके भी घर में एक लगा हुआ है, तो सावधान जो जाइये।
- ये वीडियो देखने के बाद आप अपनी AC की जाँच जरूर करेंगे.
- जी हाँ घर में नजर आ रही AC में से अचानक एक सांप (hidden snake) बाहर आ जाता है.
- ये सां घर में लगी AC में छिपा बैठा था और भूख लगने पर ये बाहर आता है और ये खौफनाक नजारा देखकर घर के लोगों के होश उड़ जाते हैं.
- सच में ऐसे भी भयानक खतरे आपके घर में छिपे हो सकते हैं.
- वहीँ हैरानी की बात तो ये है कि सांप एक चूहे का शिकार कर उसे लेकर वापस AC में जाता हुआ दिखाई दे रहा है.
- सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
- वहीँ ये वीडियो सिंगापुर का बताया जा रहा है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें