देवोत्थान एकादशी पर खूब बिका गन्ना,सिंघाड़ा व शकरकंद
-देवोत्थान एकादशी पर सहालग का आगाज किसानों के लिए काफी मुफीद
-देवोत्थान के मौके पर देवों को जगाने से पहले गन्ना, सिघाड़ा और शकरकंद से भोग लगाने की परंपरा
-इस दिन भगवान विष्णु 4 महीने की निद्रा के बाद जाग्रत होते हैं
-जगत के पालनहार के जागते ही 4 महीनों से रुके हुए सभी तरह के मांगलिक कार्य फिर से शुरू हो जाएंगे
-सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ मानी जाने वाली इस एकादशी का व्रत करने वालों को स्वर्ग और बैकुंठ की प्राप्ति होती है
हरदोई में आज देवोत्थान एकादशी के दिन बाजारों में गन्ना,सिंघाड़ा और शकरकंद की खूब बिक्री हुई।देवोत्थानी एकादशी पर्व पर जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों तक जगह-जगह सजी गन्ना, सिंघाड़ा व शकरकंद की खरीदारी का दौर तेज हो गया था जो देर शाम तक जारी है। बाजारों में बढ़ी रौनक से दुकानदारों के चेहरे चमक उठे।
हरदोई में आज देवउठनी एकादशी मनाई जा रही है।शास्त्रों के मुताबिक यह सभी 24 एकादशी में सबसे शुभ और मंगलकारी मानी जाती है। इस एकाद
Report:- Manoj