भारतीय हॉकी टीम सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप टूर्नामेंट के फाइनल में पहुँच गयी है, जहाँ उसका मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम से होगा। यह मुकाबला शाम 6.15 बजे खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट मलेशिया में आयोजित किया गया था।
दूसरे नं. पर रही अंक तालिका में:
सुल्तान अजलान शाह हॉकी कप के टूर्नामेंट में आज भारत का मुकाबला मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से होगा। दोनों ही टीमों ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है, खासकर भारतीय हॉकी टीम ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में जगह बनायी है। भारतीय टीम को अंक तालिका में 6 मैच में से 4 जीत और 12 अंकों के साथ दूसरा स्थान मिला है। वहीँ दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने अपने सभी 6 मैचों में जीत हासिल कर 18 अंकों के साथ अंक तालिका में पहला स्थान बनाने में सफलता हासिल की। टीम के कप्तान सरदार सिंह समेत टीम के हर खिलाड़ी ने प्रदर्शन में निराश नहीं किया। यह फाइनल मुकाबला 6.15 बजे खेला जायेगा।
आसान नहीं होगा ऑस्ट्रेलिया को हराना:
भारतीय हॉकी टीम आज फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। गौरतलब है कि, ऑस्ट्रेलिया लगातार दो बार से वर्ल्ड चैंपियन है। इस प्रतियोगिता में भी वह अपने सभी मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर रहा है, ऐसे में सरदार सिंह और उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराने के लिए काफी मेहनत करनी होगी।