मेरठ में सपा ने आज से भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहाँ आज मेरठ के कमिश्नरी चौराहे स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में बीते दिनों हुए नोएडा में हुए सुमित गुर्जर एनकाउंटर केस में सपा नेता अतुल प्रधान अपने सैकड़ों समर्थको के साथ धरना दे रहे है.
सुमित एनकाउंटर पर थमने का नाम नहीं ले रहा विवाद:
- अतुल प्रधान ने पुलिस पर फ़र्ज़ी एनकाउंटर करने का आरोप लगाया है.
- साथ ही कहा के जब हमने हक़ की लड़ाई शुरू की है जबसे फर्जी एनकाउंटर पर लगाम लगी है.
- वही अतुल व मृतक सुमित के परिजनों ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है.
- वही धरना प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है.
- जबकि अतुल प्रधान ने सीबीआई जाँच की मांग भी की है.
50 हज़ार का इनामी था सुमित गुर्जर:
- दरअसल आपको बता दें कि सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के चिरचिटा गांव के रहने वाले सुमित गुर्जर को नोएडा पुलिस ने घर से उठा लिया था.
उसका नोएडा में एनकाउंटर कर दिया था.
इसपर परिजनों ने सवालिया निशान खड़े करते हुए पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया.
ग्रामीण पुलिस के खिलाफ महापंचायत भी कर चुके हैं.
इसमें तमाम विपक्षी पार्टियों के नेता भी पहुंचे है.
फिलहाल महापंचायत में पुलिस के खिलाफ रणनीति बनाई जा रही है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके और आसपास के इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है.