भारतीय टीम के महान ओपनर बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर वर्तमान समय में क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए। क्रिकेट के इतिहास में सुनील गावस्कर का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा जाता है। बता दें कि आज ही के दिन सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट में 10, 000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज़ बने थे।
गावस्कर ने छुआ 10, 000 रनों का आंकड़ा-
- पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए आज ही के दिन साल 1987 में सुनील गावस्कर ने यह जादुई आंकड़ा छुआ था।
- 30 साल पहले क्रिकेट के इतिहास में यह कारनामा करने वाले गावस्कर पहले बल्लेबाज़ बने।
- गावस्कर क्रिकेट के इतिहास में महान बल्लेबाजों में शुमार हैं।
- टेस्ट करियर में गावस्कर ने 12 की औसत से कुल 10122 रन बनाए हैं।
- टेस्ट करियर में गावस्कर ने 45 अर्धशतक, 34 शतक और 4 दोहरे शतक जड़े हैं।
- इसके अलावा कई उपलब्धियां भी टेस्ट करियर में गावस्कर ने हासिल की है।
- टेस्ट क्रिकेट में 100 कैंचों का कीर्तिमान भी सुनील गावस्कर के नाम हैं।
- क्रिकेट के इस योगदान के लिए गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- खेल जगत के क्षेत्र में योगदान के लिए गावस्कर को पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।
यह भी पढ़ें: सुनील गावस्कर ने 1971 में आज ही के दिन किया था टेस्ट मैच डेब्यू
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#000 Test Runs
#10000 test runs
#Cricket History
#cricket history in india
#facts of indian cricket history
#First Player
#Gavaskar
#gavaskar become first player to reach 10000 test runs
#gavaskar reach 10000 test runs
#India
#indian cricket history
#sunil
#sunil gavaskar
#Sunil Gavaskar 10
#sunil gavaskar 10000 test runs
#sunil gavaskar in cricket history
#Sunny