भारतीय टीम के महान ओपनर सुनील गावस्कर वर्तमान समय में क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। सुनील गावस्कर ने क्रिकेट में कई कीर्तिमान स्थापित किए। आज ही के दिन 1971 में सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। आज ही के दिन इस महान बल्लेबाज़ ने अपना पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था.
सुनील गावस्कर के टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण-
- 6 मार्च 1971 को सुनील गावस्कर ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला।
- सुनील गावस्कर ने अपने पहला टेस्ट वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।
- इस मैच में गावस्कर ने पहली पारी में 65 रन और दूसरी पारी में 67 रन नाबाद की पारी खेली थी।
- इसके बाद गावस्कर ने क्रिकेट की दुनिया में धमाल मचा दिया था।
- गावस्कर क्रिकेट के इतिहास में महान बल्लेबाजों में शुमार हैं।
- गावस्कर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 125 मैच खेले हैं।
- उन्होंने 214 पारियां अपने क्रिकेट करियर में खेली हैं।
- टेस्ट करियर में गावस्कर ने 51.12 की औसत से कुल 10122 रन बनाए हैं।
- गावस्कर का टेस्ट में उच्चतम स्कोर 236 रहा।
- टेस्ट करियर में गावस्कर ने 45 अर्धशतक, 34 शतक और 4 दोहरे शतक जड़े हैं।
- इसके अलावा कई उपलब्धियां भी टेस्ट करियर में गावस्कर ने हासिल की है।
- गावस्कर पहले बल्लेबाज़ थे जिसने टेस्ट में 10000 रनों का आंकड़ा पार किया था।
- इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में 100 कैंचों का कीर्तिमान भी सुनील गावस्कर के नाम हैं।
- क्रिकेट के इस योगदान के लिए गावस्कर को 1975 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- खेल जगत के क्षेत्र में योगदान के लिए गावस्कर को पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जा चुका है।