[nextpage title=”sunil sajan” ]
बीते दिन एसिड अटैक पीड़ित महिला पर एक बार फिर एसिड से हमला किया गया है। इसे लेकर प्रदेश सरकार को विपक्ष ने घेरना शुरू कर दिया है क्योंकि बीते दिनों सीएम योगी ने खुद पीड़िता से मिल कर उसे सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था। इस मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के विधान परिषद् सदस्य सुनील (sunil) सिंह साजन ने बड़ा बयान दे डाला है।
[/nextpage]
[nextpage title=”sunil sajan2″ ]
100 दिन में ये हाल :
- समाजवादी पार्टी ने विपक्ष में आने के बाद लगातार सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।
- एसिड अटैक पीड़िता का ये मामला ख़ास है क्योंकि इससे खुद सीएम योगी ने मुलाकात की थी।
- सीएम योगी ने महिला का आर्थिक मदद करने के साथ ही सुरक्षा का भी आश्वासन दिया था।
- मगर उत्तर प्रदेश की पुलिस पर मुख्यमंत्री योगी के आदेश का भी कोई असर नहीं हुआ।
- इसी मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए समाजवादी पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह ने कई ट्वीट किये।
लखनऊ # यूपी की राजधानी #ऐसिड अटैक#योगी जी लखनऊ तो संभाल लीजिए यूपी के बारे में बाद में पूछेंगे !! इस घटना की तुलना कैसे करेंगे !
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) July 1, 2017
यूनिवर्सिटी में छात्रों ने रोका तो नक्सल था !! लेकिन आप की सरकार में एक महिला पर दोबारा ऐसिड अटैक !! क्या ग़ज़ब कि सरकार है भाई !!
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) July 1, 2017
शर्म आनी चाहिए अपनी पीठ थपथपाने वालों को !! 100 दिन में ये हाल है !!!
— Sunil Singh Yadav (@sunilyadv_unnao) July 1, 2017
- उन्होंने ट्वीट किया कि योगी जी पहले लखनऊ संभालिये, यूपी के बारे में बाद में पूछेंगे।
- सुनील सिंह ने कहा कि इस घटना के बाद 100 दिन सफलता के कहने वालो को शर्म आनी चाहिए।
- उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आपको रोका था तो वो नक्सल हो गया था।
- लेकिन आपकी ही सरकार में महिला पर दुबारा हमले को क्या कहेंगे।
[/nextpage]