उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में चल रही सुपर स्पोर्ट कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन सीएजी हिमाचल ने आरसीएफ कपूरथला को टाईब्रेकर में 5-4 से धूल चटाते हुए अगले दौर में प्रवेश कर लिया। दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल रहित थी जिसके बाद मैचका फैसला टाईब्रेकर होगा।
- सीएजी की टीम आरसीएफ पर पड़ी भारी
- टाई ब्रेकर में सीएजी की टीम आरसीएफ पर भारी पड़।
- सीएजी की तरफ सेकलीउद्दीन, डी जोफीन, अमनदीप सिंह, मिधुन मेलवेट और रवीन्द्र सिंह ने गोल किये जबकि आरसीएफ की तरफ से गुरप्रीत, मुखविन्दर, ललित रावत बलराज सिंह ने गोल किये।
- सीएजी के दीपेशपुन को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
- इसी प्रतियोगिता के दूसरे मुकाबले में सीआईएसएफ नेबेहद रोमांचक मुकाबले में सनराइज टीम को 1-0 से पराजित कर अगले दौर में जगह बना ली है।
- पहलेमैच के सनराइज के राहुल को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
सीआईएसएफ की सनराइज से थी टक्कर
- सुपर स्पोटर्स सोसाएटी के तत्वावधान में चल रही प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में सीआईएसएफ की टक्कर सनराइज से थी।
- पहले मैच में मिली जीत से लबरेज सनराइज की टीम इसमैच में कडा मुकाबला किया लेकिन सीआईएसएफ के तगड़े खेल के आगे उनकी एक नहीं चली।
- मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच गोल करने की होड़ देखी जा सकती थी।
- सीआईएसएफ की टीम ने मैचके कुछ मिनटों बाद सनराइज की टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया लेकिन गोल करने में नाकाम रही।
- दूसरी ओर सनराइज की टीम भी लगातार हमला कर रही थी।
- सनराइज की टीम के खिलाडी मिंगाने गोल करने के कई अवसर मिले लेकिल उन्होंने मौका गवाया।
- पहला हाफ गोल रहित समाप्त हुआ। दूसरे हाफ के 66वें मिनट में सीआईएसएफ के राइट आउट राहुल नेगी ने मैदानी गोल कर अपनी टीम को 1-0 की अहम बढ़त दिला सके।
- इस तरह से सीआईएसएफ की टीम ने इस मुकाबले को अपने नाम करअगले चक्र के लिए मजबूती से कदम बढ़ा दिया है।
- प्रतियोगिता का अगला मुकाबला सीआरपीएफ बनाम ओएनजीसी के बीच दोपहर बारह बजे से खेला जायेगा जबकि आरके स्टील बनाम बीएसएफ के बीच दोपहर दो बजे से खेला जायेगा।