तीसरी आँख एक रहस्मय अवधारणा है। ऐसा माना जाता है कि जिसके पास भी तीसरी आँख से देखने का कौशल है, वह अपनी दोनों आँखों के बिना भी अपने सारे काम कर सकता है।
ऐसी ही शक्ति होने का दावा करती हैं योगमाता। योगमाता का कहना है उसने बंगलौर के एक गुरुकुल में एक कोर्स में हिस्सा लिया और इस अद्वितीय क्षमता के कौशल को सीखा। योगमाता कई बार अपने कौशल से लोगों को अचंभित कर चुकी है। उसका दावा है कि वह आँख पर पट्टी बांधकर भारी यातायात के बीच साइकिल चला सकती है।
क्लिक करे और देखें वीडियो:
इस वीडियो में भी योगमाता अपने अद्वितीय कौशल का प्रदर्शन करती नजर आ रही हैं। वीडियो में आँख पर पट्टी बांधकर उसने ऐसे कामों को अंजाम दिया, कि कोई भी अचंभित हो जाए।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें