Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

महाराष्ट्र के किसानों के लिए लगातार काम कर रहे हैं नाना पाटेकर

आज हम आपको एक ऐसे शख्‍स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे हर कोई बहुत अच्छी तरह से जानता है। हमारे समाज में कई लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो काफी अमीर होते हैं और अपनी सारी संपत्ति का दान कर देते हैं लेकिन बॉलीवुड में भी एक ऐसा स्‍टार मौजूद है जिसने अपनी सारी संपत्ति दान कर दी है। वैसे तो आपने कई ऐसे कलाकारों को देखा होगा जो अपनी लाइफस्‍टाइल बडे ही अच्‍छे से जीते हैं और उनके पास धन की कमी नहीं होती है। इनका नाम जानकर आज सभी लोग दंग रह जायेंगे।

नाना पाटेकर ने किया ऐसा काम :

हर कलाकार नाम और पैसा कमाने के लिए अपनी पूरी जिंदगी लगा देता है लेकिन हम आज जिसके बारे में बात करने वाले हैं वो एक दिग्‍गज कलाकार होने के साथ ही साथ समाज के लिए एक अच्‍छा उदाहरण बनकर सामने आए हैं। आपको बता दें कि सुपरस्टार सामाजिक कार्यों से काफी समय से जुड़े हुआ हैं लेकिन इसके बारे में शायद ही किसी को मालूम होगा।

हम बात कर रहे हैं अभिनेता नाना पाटेकर की जो अपनी दमदार अदाकारी और डायलॉग डिलीवरी के लिए मशहूर हैं। आज भी बॉलीवुड में इनकी जगह कोई नहीं ले सका है। आज तक नाना पाटेकर को कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका है। वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर हैं। उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगे।

नाना पाटेकर को तिरंगा, क्रांतिवीर और यशवंत जैसी देशभक्ति फिल्‍मों से ख़ास पहचान मिली। फिल्‍मों के अलावा नाना पाटेकर को आजकल लोग उनके समाजिक काम से जानने लगे हैं। आपको बता दें कि नाना आजकल ज्यादा ही चर्चा में हैं।

अकाल में की किसानों की मदद :

जब वहां पिछले वर्ष अकाल पड़ा था, तब वहां के किसानों ने आत्महत्या की थी। नाना पाटेकर को बहुत दुःख हुआ था और इन्होने एक फाउंडेशन बनाया था जिस की वजह से वह जरूरत मंद लोगो की मदद कर रहे हैं।

इनकी संस्था करीब 700 ऐसी जगह पर जा कर मदद करती हैं जहाँ सूखा पड़ जाता हैं। वहां पर पानी की सेवा उपलब्ध करवाते हैं और अकाल में नाना पाटेकर के आत्‍महत्‍या करने वाले किसानो की पत्‍नीयों को खुद से जाकर 15000 रुपए दिए जिसमें करीब जिसमे करीब 162 किसानो के परिवार शामिल थे।

नाना के फाउंडेशन ने आमिर खान से जुड़ कर करीब 22 करोड़ रुपए जुटाए ताकि वो नदियों को जोड़ सके और इससे कम कम से लोगो को पिने का पानी तो हासिल हो जाये।

Related posts

Matt’s Crypto has a Youtube channel where he talks about NFTs, Crypto, the metaverse, money, and finance.

Desk
3 years ago

जीतने के बाद भी ‘तैयारी जीत की’ कर रही टीम इंडिया

Namita
8 years ago

यहां चोरों के पीछे दौड़ेगी रोबोट पुलिस!

Deepti Chaurasia
7 years ago
Exit mobile version