सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा है कि बीसीसीआई में प्रशासिक सुधार के लिए लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को अन्य खेल संस्थाओं में क्यों नहीं लागू किया जाना चाहिए। अदालत ने यह सवाल अर्जुन पुरस्कार हासिल करने वाले खिलाड़ियों द्वारा दायर की गई जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा।
अन्य खेलों में क्यों न लागू हो लोधा समिति-
- सुप्रीम कोर्ट ने सभी खेल फेडरेशनों को बीसीसीआई की तरह रिफॅार्म करने वाली याचिका पर केंद्र को नोटिस भेजा।
- कोर्ट ने मामले को बीसीसीआई मामले की सुनवाई के साथ भी जोड़ दिया।
- लोधा पैनल को बीसीसीआई में लागू किया जा रहा है.
- एक याचिका में कहा गया कि लोढ़ा पैनल की सिफारिशों को देश के बाकी खेल फेडरेशनों में भी लागू किया जाना चाहिए।
- क्योंकि इन फेडरेशनों में भी सुधार की जरूरत है।
- देखना होगा कि केंद्र सरकार इस पर क्या जवाब देती है।
- न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर, न्यायमूर्ति एनवी रामाना और न्यायमूर्ति डीवाय चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने याचिका पर केंद्र सरकार की प्रतिक्रिया मांगी है।
- मालूम हो कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले दिनों बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव को पद से हटा दिया था।
यह भी पढ़ें: जीत नहीं पाए मैच लेकिन सीरीज की 2-1 से अपने नाम
यह भी पढ़ें: टी-20 में अश्विन और जड़ेजा को आराम, टीम में अमित और परवेज को मिली जगह
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#BCCI
#BCCI President
#Board of Control for Cricket in India
#cricket
#India
#lodha committee
#Lodha Committee recommendations
#lodha panel
#Supreme court
#Supreme Court of India
#केंद्र सरकार
#न्यायमूर्ति एनवी रामाना
#न्यायमूर्ति जगदीश सिंह खेहर
#न्यायमूर्ति डीवाय चंद्रचूड़
#बीसीसीआई
#लोढ़ पैनल की सिफारिशों
#लोढ़ा समिति
#लोढ़ा समिति की सिफारिश
#लोढ़ा समिति की सिफारिशें
#सुप्रीम कोर्ट