सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को सही ठहराने के कोर्ट के फैसले का रिव्यू करने के लिए दी गई बीसीसीआई की पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया.
सुप्रीम कोर्ट ने लगाई बीसीसीआई को फटकार-
- उच्चतम न्यायालय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को एक और झटका दिया.
- सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई की समीक्षा याचिका आज को खारिज कर दी है.
- बीसीसीआई ने लोढा समिति की सिफारिशों को लागू करने संबंधी आदेश की समीक्षा का न्यायालय से आग्रह किया था.
- मुख्य न्यायाधीश टी एस ठाकुर और एस ए बोबडे की पीठ ने बीसीसीआई के वकील की दलीलें सुनी.
- दलीलें सुनने के बाद स्पष्ट कर दिया कि वह अपने 18 जुलाई के आदेश की समीक्षा नहीं करेगी.
टाल-मटोल कर रही बीसीसीआई-
- इससे पहले सोमवार को कोष लोढ़ा समिति की सिफारिशों को लागू करने में टाल-मटोल के चलते सर्वोच्च अदालत ने बीसीसीआई को लताड़ लगाई थी.
- बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर भी सोमवार को आईसीसी से सिफारिशी चिट्ठी मांगने को लेकर देश की शीर्ष अदालत को सफाई देते रहे.
- अनुराग ने सोमवार को मामले की सुनवाई के दौरान अपने ऊपर लगे आरोप से इनकार किया.
- बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुधारवादी कदमों पर स्पष्टता के लिए अधिक समय चाहिए.
यह भी पढ़ें: साइना बनीं आईओसी एथलीट आयोग की सदस्य
यह भी पढ़ें: कोहली ने अपने गुरु को कर दिया था इमोशनल