सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आगाज़ 24 जनवरी से होने जा रहा है. यह टूर्नामेंट गोमती नगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में खेला जाएगा. सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में देश-विदेश के 300 से ज्यादा दिग्गज शटलर भाग लेंगे.
24 से 29 जनवरी तक होगा यह टूर्नामेंट-
- प्रीमियर लीग मुकाबले के मुकाबले के बाद लखनऊ एक बार फिर देश-विदेश के दिग्गज शटलर की मेजबानी करने के लिए तैयार है.
- इस टूर्नामेंट में विश्व के शीर्ष खिलाड़ी खेलते नज़र आयेंगे.
- टूर्नामेंट में मलेशिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया, डेनमार्क, रूस, चीनी ताइपे, सिंगापुर आदि देशों के खिलाड़ी भाग लेंगे.
- सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन 24 जनवरी को शाम 7 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ होगा.
- उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक मुख्य अतिथि होंगे.
टूर्नामेंट के कार्यक्रम-
[ultimate_gallery id=”48395″]
- इस टूर्नामेंट का क्वालीफाइंग मुकाबला 24 जनवरी को होगा.
- 25 से 27 जनवरी के बीच मुख्य ड्रा के मुकाबले होंगे.
- इसके बाद 28 जनवरी को सेमीफाइनल और 29 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
- खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए शहर के चुनिंदा स्टेडियम जैसे केडी सिंह बाबू स्टेडियम और गोमती नागा विनय खंड स्थित मिनी स्टेडियम का चयन किया गया है.
सैयद मोदी की याद में शुरू हुआ सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफ़र-
- स्व. सैयद मोदी याद में अखिल भारतीय सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफ़र प्रारंभ हुआ था.
- 1989 में यह सफ़र उप्र बैडमिंटन संघ और उप्र सरकार द्वारा शुरू किया गया था.
- जो आज भारतीय बैडमिंटन संघ के अखिलेश दास गुप्ता के अथक प्रयासों से अब सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट का कलेवर ले चुका है.
- सैयद मोदी कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट और अर्जुन अवार्डी थे.
यह भी पढ़ें: नहीं बिके ग्रीनपार्क क्रिकेट स्टेडियम की सी-बालकनी के टिकट्स
यह भी पढ़ें: आज से होगा एचआईएल के पांचवें संस्करण का आगाज़
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Babu Banarasi Das U.P. Badminton Academy
#badminton tournament
#BBD UP Badminton Academy
#Syed Modi
#Syed Modi International Granpi Gold badminton tournament
#ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट
#बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी
#बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी
#बीबीडी बैडमिंटन अकादमी
#बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी
#यूपी बैडमिंटन अकादमी
#सैयद मोदी अंतर्राष्ट्रीय ग्रांपी गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट
#सैयद मोदी बैडमिंटन टूर्नामेंट