एसीए क्रिकेट मैदान पर खेले गए तीसरे टी-20 मुक़ाबले में वेस्टइंडीज के हाथों भारत को 3-0 से करारी शिकस्त मिली. कप्तान हरमनप्रीत कौर की अर्धशतकीय पारी के बावजूद मेहमान टीम ने इस सीरीज पर 3-0 से कब्ज़ा कर लिया.
भारत का सूपड़ा साफ़-
- वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाये.
- इसके जवाब में भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 120 रन ही बना सकी.
- वेस्टइंडीज की तरफ से हेले मैथ्यूज ने सबसे अधिक 47 तथा कप्तान स्टेफाने टेलर ने 44 रन जोडें.
- इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की.
- भारत की ओर से पूनम यादव ने दो विकेट लिए.
- एकता बिष्ट और झूलन गोस्वामी को भी एक-एक सफ़लता मिली.
- जवाब में टीम इंडिया ने 32 रनों पर ही तीन विकेट गवां दिए थे.
- इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद 31) ने टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया.
- तीन विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ये दोनों बड़े दबाव में खेल रही थी.
- इसी करम 20 ओवेरों की समाप्ति तक 124 रन ही जोड़ पाने में सफल रही.
- कप्तान ने 51 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्के लगाये.
- वेद ने 40 गेंदों का सामना किया था.
- वेस्टइंडीज से दिएंद्रा डॉटिन और मैथ्यूज ने एक-एक सफ़लता हासिल की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें