Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

टी-सीरीज ने गाना चुराने के आरोप के मामले में जारी किया स्टेटमेंट।

t-series-issued-a-statement-regarding-the-allegation-of-stealing-the-song

t-series-issued-a-statement-regarding-the-allegation-of-stealing-the-song

टी-सीरीज ने गाना चुराने के आरोप के मामले में जारी किया स्टेटमेंट।

पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल-हक ने टी-सीरीज और फिल्ममेकर करण जौहर पर “नच पंजाबन” गाना चुराने का आरोप लगाया है, और इसके चलते आज भूषण कुमार की कंपनी ने स्टेटमेंट जारी किया है, जिसमे उन्हें कहा की कंपनी ले लीगली-सोंग का कॉपीराइट हासिल किया है.
दरअसल, सन्डे शाम को जुग्जुग्ग-जियो फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था, इस फिल्म में हमें वरुण धवन, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोहली लीड रोल नजर आये, फिल्म में एक गाना “नच पंजाबन’ भी सुनाई देता हैं, लेकिन असल में यहाँ गाना पाकिस्तान सिंगर अबरार उल-हक का है और उनका कहना है की उन्होने इस सोंग के कॉपीराइट किसी को नहीं दिए है.
अबरार ने लिखा, “मैंने अपना गाना ‘नाच पंजाबन’ किसी भारतीय फिल्म को नहीं बेचा है। मैंने राइट्स रिजर्व रखे हैं, ताकि हर्जाने के लिए कोर्ट जा सकूं। करण जौहर जैसे प्रोड्यूसर्स को गाने कॉपी नहीं करने चाहिए। ये मेरा 6वां गाना है, जिसे कॉपी किया जा रहा है। जिसकी बिल्कुल भी इजाजत नहीं दी जाएगी।”
अबरार उल हक ने एक दूसरा पोस्ट शेयर कर लिखा, “गाना नाच पंजाबन का किसी को भी लाइसेंस नहीं दिया गया है। अगर कोई दावा कर रहा है, तो एग्रीमेंट दिखाएं। मैं लीगल एक्शन लूंगा।”
टी-सीरीज ने अपने सोशल मीडिया के हवाले से एक प्रेस-स्टेटमेंट जारी की है, उन्होंने लिखा, ”हमने 1 जनवरी, 2002 को आईट्यून पर जारी नच पंजाबन एल्बम से नच पंजाबन गाने को अनुकूलित करने के अधिकार प्राप्त कर लिए हैं, जो की मूवीबॉक्स रिकॉर्ड्स लेबल के स्वामित्व और संचालित लॉलीवुड क्लासिक्स के यूट्यूब चैनल पर भी उपलब्ध है, धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म जग जुग जीयो के लिए। गीत रिलीज होने पर सभी देय प्लेटफार्मों को क्रेडिट में शामिल किया जाएगा। जैसा कि मूवीबॉक्स रिकॉर्ड लेबल द्वारा दर्शाया गया है, उक्त गीत कॉपीराइट केवल मूवीबॉक्स के साथ निहित है, केवल सभी वैध दस्तावेज होंगे”
फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में ‘नाच पंजाबन’ और अबरार के आइकॉनिक सॉन्ग को सुनते हैं तो दोनों में काफी समानता है। दोनों गानों के ट्यून से लेकर म्यूजिक तक, सब कुछ एक जैसा ही है।
राज मेहता के डायरेक्शन में बनी ‘जुग जुग जियो’ को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म को 24 जून 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।

Related posts

FIFA U-17 WC: एक नए युग की शुरुआत, भारत बनाम अमेरिका आज

Kamal Tiwari
8 years ago

हरी जर्सी पहनने और पाक राष्ट्रगान गाने पर हुई कश्मीरी खिलाड़ियों की गिरफ्तारी!

Namita
8 years ago

PHOTOS: ऐसे सामने आई कपूर खानदान की वारिस, इंटरनेट पर मचा हडकंप

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version