Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

‘शक्तिमान’ के तमराज किलविश की बेटी की तस्वीरें हुई वायरल

tamraj kilvish daughter

tamraj kilvish daughter

90 के दशक का टीवी शो शक्तिमान बड़े से लेकर बच्चों तक सभी का प्रिय था। उस दौरान हर कोई सी शो को देखता था और इसे एन्जॉय करता था। इस शो में शक्तिमान के साथ ही इसका विलेन तमराज किल्विष काफी प्रसिद्द हुआ था। इस तरह का विलन टीवी पर सभी ने पहली बार देखा था। आज हम आपको उसी तमराज किल्विष की बेटी के बारे में बताने का जा रहे हैं जिसकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। ये तस्वीरें देखकर किसी को यकीन नहीं होगा कि ये तमराज किल्विष की बेटी हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

सीरियल ‘शक्तिमान’ में तमराज किलविश का किरदार निभाने वाले एक्टर सुरेन्द्र पाल की बेटी की तस्वीरें इन दिनों तेजी से वायरल हो रही हैं।

शक्तिमान के अलावा अधिकांश मौकों पर वे निगेटिव रोल निभाते ही नजर आते हैं।

उनकी बेटी का नाम रिचा पनाई है छोटे परदे की स्टार किड है।

ग्लैमर के मामले में देखा जाए तो ये किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लगती हैं।

एक्टर सुरेन्द्र पाल टीवी की दुनिया के जाने-माने कलाकार हैं। उन्होंने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

उनकी बेटी भी एक्ट्रेस है लेकिन ये बाप-बेटी का रिलेशन लोगों को पता नहीं है।

‘शक्तिमान’ के तमराज किलविश की बेटी रिचा किंगफिशर एयरलाइन्स के लिए बतौर एयर होस्टेस काम कर चुकी है।

उन्होंने लखनऊ के हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड स्कूल से पढ़ाई की है।

स्कूल के दिनों से ही वो एक्ट्रेस बनना चाहती थी।

सोशल मीडिया पर भी किल्विष की ये बेटी काफी सक्रीय रहती हैं।

Related posts

कोहली की कप्तानी में वन-डे खेल सकते है धोनी- आकाश चोपड़ा

Namita
8 years ago

वाई-फाई इस्तेमाल करने में लखनऊ वाले सबसे आगे।

Rupesh Rawat
9 years ago

‘BJP’ नेता चलती बस में कर रहा था शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ रेप का केस!

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version