बिग बॉस के सीजन 7 में नजर आ चुकीं तनिषा मुखर्जी बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल की बहन हैं। इन दिनों वे अपने नए फोटोशूट के कारण चर्चाओं में हैं। अन्य अभिनेत्री जब फोटोशूट कराती हैं तो लोग उन्हें पसंद करते हैं और प्रतिक्रियाएं करते हैं। मगर तनीषा के साथ कुछ अलग ही हुआ है। तनीशा ने एक मैगजीन के लिए जो फोटोशूट कराया है, उसे लेकर दर्शकों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। वे अब सोशल मीडिया पर बैठे लोगों की नफरत का निशाना बनी हुईं हैं। तनीषा ने अपने इसी फोटोशूट की कुछ तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • बॉलीवुड एक्ट्रैस काजोल की बहन तनीशा मुखर्जी जी ने हाल ही में फोटोशूट करवाया है।

https://www.instagram.com/p/Bg7xM2rDhWg/?taken-by=tanishaamukerji

  • इन तस्वीरों में तनीषा काफी स्लिम नजर आ रही हैं जिसके कारण फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

https://www.instagram.com/p/Bg20RrWj5mT/?taken-by=tanishaamukerji

  • कुछ लोगों ने तनीशा के फोटोशूट में उनके लुक को कंकाल लुक बताया है।

https://www.instagram.com/p/Bg0l9ctDqdr/?taken-by=tanishaamukerji

  • एक यूजर ने लिखा है कि आपकी शक्ल को रिपेयर करने की जरूरत है।

https://www.instagram.com/p/Bg0JXidjMl2/?taken-by=tanishaamukerji

  • एक अन्य ने कमेंट किया है कि एक और कंकाल बनकर तैयार हो रही है, हड्डियां दिख रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BgvDSFuDk31/?taken-by=tanishaamukerji

  • तनीषा ने इस लुक को बनाने के लिए घंटों जिम में पसीना बहाया है।

https://www.instagram.com/p/BglISg8D-2h/?taken-by=tanishaamukerji

  • काजोल की बहन ने इस शूट के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं।

https://www.instagram.com/p/BgjCAYTjSss/?taken-by=tanishaamukerji

  • तनिषा अपनी फिटनेस को लेकर काफी सुर्खियां बटोरती रहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BgVVhPSDgme/?taken-by=tanishaamukerji

  • इस बात का सबूत उनके फोटोशूट में साफ दिखाई दे रहा है।

https://www.instagram.com/p/BgNxnGeDQta/?taken-by=tanishaamukerji

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें